Padmavati

नई दिल्ली : फिल्म निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा है कि “पद्मावती” फिलहाल भले ही विवादों में घिरी हुई हो लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह विवाद बहुत जल्द सुलझ जाएगा। “बरेली की बर्फी” की निर्देशक ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर किसी को अपने विचार अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता है और बात जब रचनात्मक स्वतंत्रता की आती है तो यही बात फिल्मकारों पर भी लागू होती है।

तिवारी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम एक कहानीकार के तौर पर जो कुछ भी कहें और जैसे कहें उसके लिए हमें जिम्मेदार होना चाहिए। और ठीक ऐसे ही हम जो करना चाहते हैं उसके लिए हम में से हर किसी के पास रचनात्मक स्वतंत्रता है। ‘‘लेकिन यह दो तरफा प्रक्रिया है, यह हमेशा परस्पर सहयोग और समझौते के संबंध में होती है। यह कभी भी एक तरफा नहीं होती। हम जो करना चाहते हैं उसके लिए हमारे पास स्वतंत्रता है लेकिन यह पूरी नहीं है। यह जरूरी है कि चर्चाएं हों लेकिन यह हमेशा दो तरफा हों।” उन्होंने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) से इतर उक्त बातें कहीं ।

 

 

LEAVE A REPLY