जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को एसओजी ने बुधवार को धरदबोचा। एसओजी की गिरफ्त में आरोपी बिरदीचंद जाट उर्फ बीएस जाट सीकर जिले के नीम का थाना स्थित राजकीय महाविद्यालय में भूगोल के व्याख्याता पद पर कार्यरत है। वह पूर्व परीक्षा नियंत्रक भी था। बीएस जाट ही लीक हुए प्रश्न पत्र का सेटर था।

एसओजी आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो रहे थे। इसी कड़ी में भूगोल का एमए फाइनल का एडवांस ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वाटर रिसोर्स विषय का पेपर भी लीक हुआ। मामले की जांच शुरू हुई तो एसओजी ने राजकीय महाविद्यालय कालाडेरा के भूगोल विषय के व्याख्याता शंकर लाल चौपड़ा व सुरेन्द्र कुमार सैनी तथा राजस्थान यूनिवर्सिटी के भूगोल विषय के प्रोफेसर जगदीश प्रसाद जाट का नाम सामने आई। जांच के दौरान उनकी संलिप्पता सामने आई तो उनकी गिरफ्तारी की गई। उनसे पूछताछ हुई तो बीएस जाट की भूमिका भी सामने आई।

-लीक कर दिया था पेपर
आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि शंकरलाल चौपड़ा ने वाटर रिसोर्स पेपर के सेटर बीएस जाट से प्राप्त कर उसके कहने पर जगदीश प्रसाद जाट को बताया था। इस तरह बीएस जाट ने परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र को आउट कर दिया। जिससे प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही छात्रों तक पहुंच गया। इस मामले में एसओजी ने बीएस जाट को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY