Rahul GANDHAI, Vasundhara Raje
Rahul GANDHAI, Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गहलोत सरकार को नाकारा बताते हुए कहा है कि पिछली सरकार और उसके मंत्रियों ने पब्लिक की नहीं सुनी, लेकिन इस बार हमें मौका दो अब ऐसा नहीं होगा। श्रीमती राजे ने कहा कि जिस कांग्रेस ने 50 साल तक लोगों की सुनवाई नहीं की, क्या गारंटी है वो अब लोगों की सुन लेगी। हां ये गारंटी जरूर है कि कांग्रेस को जनता मौका नहीं देगी।

राजे पाली जिले के रणकपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कार्यक्रम के दूसरे दिन संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम में जालौर, सिरोही, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जैसलमेर एवं बाड़मेर जिले के 35 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से राय शुमारी की गई।

-वो बातों में स्मार्ट, हम काम में स्मार्ट
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भाजपा सरकार ही है जो लोगों की सुनवाई कर उनका दुख-दर्द हरती है। प्रदेशवासियों और कार्यकर्ताओं के पास जाकर उनकी राय से बजट बनाती है और उनकी मांग के आधार पर ही विकास के काम करवाती है। इतना ही नहीं चुनाव के टिकट भी जनता से राय लेकर ही देती है। लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ बातें और झूठे वादे करने में स्मार्ट है, काम में नहीं। उन्होंने 50 साल का शासन बातों में ही निकाल दिया। अब जनता समझ चुकी है, उसे बातें नहीं, काम चाहिए।

-कांग्रेस ने जातियों में बांटा सीएम का पद
राजे ने कहा कि कांग्रेस में सीएम पद की लड़ाई चल रही है। कोई कहता है इस जाति का सीएम होना चाहिए, कोई कहता है उस जाति का सीएम होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद को भी जातियों में बांट दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शक्ल, जात और अपनी पंसद के आधार पर नहीं, बल्कि टिकट उसे देगी जिसे जनता और कार्यकर्ता चाहेंगे। जिसकी जनता में इमेज अच्छी होगी और जो जीतेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट 200 लोगों को ही मिलेंगे लेकिन जो भी कमल का फूल लेकर आए, वोट उसे ही देना है।
राजे ने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले तो कहते थे भामाशाह योजना को बंद कर देंगे। लेकिन अब कहते है भाजपा सरकार की सभी अच्छी योजनाओं को लागू रखेंगे। इसका तो सीधा सा मतलब यही है कि हमारी योजनाएं अच्छी है और हमारा काम अच्छा है। जब सबकुछ अच्छा है तो फिर हमारी सरकार भी अच्छी है। ऐसे में जनता कांग्रेस को वोट देने की भूल क्यों करेगी?
रायशुमारी कार्यक्रम मंे दूसरे दिन आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर 35 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से एक सील बंद बाॅक्स में सुझाव लिए गए। सोजत, मारवाड़ जंक्शन, पाली, जैतारण, बाली, जालौर, सुमेरपुर, आहोर, सांचैर, रानीवाड़ा, भीनमाल, रेवदर, सिरोही, पिण्डवाड़ा, भीम, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, राजसमंद, बेंगू, बड़ी सादड़ी, चित्तौड़गढ़, कपासन, निम्बाहेड़ा, फलौदी, शेरगढ़, लोहावट, जैसलमेर, पोकरण, चैहटन, बायतु, गुढ़ामलानी, पचपदरा, शिव, सिवाना एवं बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने

चुनावों से सम्बन्धित अपने महत्वपूर्ण एवं गोपनीय सुझाव सील बंद बाॅक्स में डाले।
मुख्यमंत्री इससे पहले सुबह सूरज कुंड धाम, कुम्भलगढ़ के स्वामी अवधेशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज के दर्शन करने पाली जिले के सादड़ी गांव पहुंची। अवधेशानंद जी महाराज ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया। श्रीमती राजे ने वहां हो रहे यज्ञ के भी दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

LEAVE A REPLY