-कांग्रेस ने कोटा मामले की न्यायिक जांच की मांग की
जयपुर। कांग्रेस ने कोटा मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पिछले तीन वर्ष में सिर्फ जुमले गढ़ने पर चेताया है और कहा है कि मुख्यमंत्री चैथा बजट प्रस्तुत करने से पहले आत्मचिंतन करे कि सरकार ने तीन साल में जो बजट घोषणाएं की है, उसका क्या हश्र हुआ है। इसके साथ ही कल से शुरू हो रहे राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक दल ने सरकार को जनता से जुड़े मुद्दों पर घेरने का फैसला किया है। बैठक में तय किया गया कि सरकार को सदन से भागने नहीं दिया जाएगा क्योंकि अपनी नाकामियां देखकर सत्तापक्ष सदन से पलायन का प्रयास करेगा। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी के निवास पर आज रात्रि सम्पन्न हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के पष्चात प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष रामेष्वर डूडी ने पत्रकारों को बताया कि कोटा मामले में कांग्रेस सदन में न्यायिक जांच की मांग करेगी क्योंकि कोटा मामले के सच को सरकार छुपा रही है। दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का इतने गंभीर मामले में मौन आष्चर्यजनक है।
पायलट और डूडी ने कहा कि बिजली के मुद्दे पर सरकार झूठी शाबाषी ले रही है सरकार को तो इसका प्रायष्चित करना चाहिए कि कृषि व ़घरेलू क्षेत्र में बिजली की अप्रत्याषित दरें क्यों बढ़ाई गई। दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल जनता से जुड़े सभी मुद्दों पर सरकार को घेरेगा और सदन में किसानों, युवाओं, गरीबों, मजदूरों, कर्मचारियों, बेरोजगारों सभी वर्गों की आवाज उठायेगा। विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत उत्तरप्रदेष के चुनाव में व्यस्त होने के कारण नहीं पहुंच सके। वहीं, विधायक दल की बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष रमेष मीणा, मुख्य सचेतक गोविंद डोटासरा, विधायक नारायण सिंह, प्रघुम्न सिंह, बिजेन्द्र ओला, श्रवण कुमार, भंवरलाल शर्मा, हीरालाल दंरागी, शकुन्तला रावत, दर्षन सिंह, भंवरसिंह भाटी, मेवाराम जैन, घनष्याम मेहर, भजनलाल जाटव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY