जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर को नाइट टूरिज्म के तौर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने एक नई पहल शुरु की है। पुरातत्व विभाग ने घाट की गुणी स्थित विद्याधर के बाग को सोमवार रात से नाइट टूरिज्म के लिए खुले रहे हैं। घाट की गुणी व सिसोदिया बाग को भी चमकाया गया है, साथ ही बाग में फव्वारे लगाए गए हैं। कल्चर प्रोग्राम की व्यवस्था की गई। रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक देर रात तक बाग में घूम फिर सकेंगे। अभी नाइट टूरिज्म के नाम पर जयपुर में कोई खास योजना नहीं है और ना ही कार्यक्रम होते हैं। इससे पहले भी नाइट टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए पर्यटन विभाग ने आमेर महल-हवामहल में कल्चर प्रोग्राम शुरु किए थे। हालांकि ये सक्सेज हो नहीं पाए और बंद हो पाए। नाइट टूरिज्म के हिसाब से आमेर महल में लाइट एण्ड साउण्ड शो चल रहा है। अब घाट गुणी व बाग को खोलने से पर्यटकों को रात में घूमने-फिरने की जगह मिल सकेंगी। हालांकि दिन में बाग को निहारने के लिए पचास रुपए का टिकट है, वहीं रात में एक सौ रुपए का टिकट होगा।

LEAVE A REPLY