President of Sanskriti Yuva Sansthan and Congress leader Pandit Suresh Mishra

जयपुर। संस्कृति युवा संस्था और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से वर्ष 1995 में 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष की शुरुआत शराब से नहीं दूध से करें, की गई थी। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। अब इस अभियान में एक नया कीर्तिमान जुडने जा रहा है कि शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाकर अभियान का प्रचार-प्रसार करेगें।

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पण्डित सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इसबार अनूठे तरीके से शराब की 11 दूकानों को चिन्हित किया गया जिसके बाहर दूध पिलाया जायेगा और लोगो से आग्रह किया जायेगा की शराब से नाता तोडो, दूध पिकर सेहत बनाओ। मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत दुर्गापुरा, सांगानेर, विधाधर नगर, भांकरोटा, सीकर रोड, झोटवाडा, शास्त्री नगर, आमेर रोड, जयसिंहपुरा खोर, आगरा रोड और सिरसी रोड पर शराब की दूकान के बाहर दूध पिलाया जायेगा।

LEAVE A REPLY