Black law

नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020
निर्वाचक नामावलियां तैयार करने का कार्यक्रम जारी, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च को
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के लिए निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) डॉ जोगाराम ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च 2020 को होगा।

डॉ.जोगाराम ने बताया कि चुनाव के लिए प्रगणकों की नियुक्ति 17 जनवरी तक कर ली जाएगी एवं उन्हें 20 जनवरी तक प्रशिक्षण दे दिया जाएगा। प्रपत्र-ए की सूचना ई-सूची पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 है। उन्होंने बताया कि प्रगणकाें एवं ईआरओ, एईआरओ द्वारा मतदाताओं का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन 4 फरवरी से 9 फरवरी तक किया जाएगा।

प्रारूप मतदाता सूची के सही होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र 11 फरवरी तक प्रेषित किया जाना है। इसमें त्रुटि होने की स्थिति में संशोधित प्रपत्र ए पुनः ई-सूची पर 13 फरवरी तक अपलोड करना होगा। निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 15 फरवरी को होगा। निर्वाचक नामावलियों का वार्डों, मतदान केन्द्रों पर पठन हेतु भी 15 फरवरी की तिथि निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि दावे एवं आक्षेप 15 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। विशेष अभियान के लिए 16 फरवरी एवं 23 फरवरी की तिथि निश्चित की गई हैं। दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अंतिम तिथि 3 मार्च रहेगी। पूरक सूचियों की तैयारी 13 मार्च को होगी एवं निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च 2020 को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को प्रत्येक वार्ड की भाग संख्या में नियुक्त प्रगणकों की सूचना 17 जनवरी 2020 तक भिजवाने के निर्देश दिए हैंं।

LEAVE A REPLY