memorial

जयपुर। उच्च शिक्षा मती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को राजसमन्द जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा एक करोड़ की लागत से निर्मित अमर जवान ज्योति स्मारक एवं उद्यान का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस स्मारक व उद्यान को देशभक्ति की भावना संचारित करने वाला बताया और कहा कि इससे युवाओं में देश भक्ति के संस्कार, कर्तव्य परायणता और समर्पण का विस्तार होगा। इस सुंदर और प्रेरक कार्य के लिए परिषद और सभी सहयोगियों को बधाई दी।उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वीरांगनाओं को नमन किया तथा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण किया। माहेश्वरी ने राजसमंद जिले को सैनिकों का क्षेत्र बताया और कहा कि भीम देवगढ़ व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सैनिक सरहद पर ड्यूटी निभा रहे हैं।
माहेश्वरी एवं अतिथियों ने अमर जवान ज्योति स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और सौ फीट ऊँचाई पर दिन-रात फहरने वाले राष्ट्रीय ध्वज का अवलोकन किया। अतिथियों ने नवग्रह उद्यान का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोैर ने राजस्थान में सैनिक कल्याण की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी दी और नगर परिषद को शानदार स्मारक बनाने के लिए बधाई दी। उन्होंने शहीदों को देव तुल्य बताया और कहा कि आज उन्हीं की बदौलत हम स्वाधीनता पूर्वक जीवन निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों में देश भक्ति के संस्कार जगाने की आवश्यकता है और इसके लिए शहीदों, उनके स्थलों और उनकी शौर्य गाथाओं से परिचित कराने का दायित्व हम सभी का है।अतिथियों ने जिले के शहीद परिवार की वीरांगनाओं रूडी देवी, फूलन देवी और पुष्पा कंवर को एकलई और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। स्मारक और उद्यान निर्माण में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कॉन्ट्रेक्टर और नगर परिषद के अभियंताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में राजसमन्द सांसद हरिओम सिंह राठौड़,जिला कलक्टर श्यामलाल गुर्जर, आयुक्त बृजेश राय, नगर परिषद के सभापति सुरेश पालीवाल सहित जन प्रतिनिधिगण, पूर्व सैनिक एवं सैनिकों के परिजन, गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY