जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़े व कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को शनिवार की रात मालासर गांव में एनकाउंट के दौरान ढेर करने का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। मालासर निवासी सूबेदार श्रवण सिंह राजपूत के मकान में छिपे आनंदपाल को दबोचने के लिए एसओजी ने पूरी घेराबंदी की।

इस दौरान रतनगढ़-सरदारशहर के हाइवे पर यातायात को रोका नहीं गया। श्रवण सिंह के खेत में बने मकान के मुख्य द्वार पर हथियार बंद पुलिसकर्मी तैनात रहे तो एनकाउंट के दौरान गोलियों की आवाजें साफ सुनाई दे रही है। एनकाउंटर के दौरान चली गोलियां श्रवण सिंह मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे की दीवारों में जा धंसी। इसी तरह एनकाउंटर के बाद मकान की छत पर फैला आनंदपाल का खून देखा जा सकता है तो आरजे 10 यूए 0268 नंबर की स्कॉर्पियो के शीशे गोलियों के वार से चकनाचूर हो गए।

आनंदपाल को शरण देने के मामले में श्रवण सिंह के मकान में मौजूद 2 पुरुष, 3 महिलाएं को पुलिस हिरासत में लेते हुए साफ देखी जा सकतीं है। वहीं आनंदपाल द्वारा फायरिंग के दौरान प्रयुक्त एके-47 की बारीकी से छानबीन करना, स्कॉर्पियो से साक्ष्य जुटाते एफएसएल टीम तथा पूरे घटनाक्रम को बयां करते एसओजी आईजी दिनेश एमएन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY