IAF whereabout, terrorists PoK
IAF whereabout, terrorists PoK

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद चालीस सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आज तड़के भारतीय वायु सेना ने साहसिक प्रदर्शन करते हुए आतंकी ठिकानों को उड़ाया। तड़के साढ़े तीन बजे वायु सेना के विमानों ने उड़ान भरी और आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें तहस नहस कर दिया। पाकिस्तानी सेना ने ट्विटर पर आरोप लगाया कि भारतीय वायु सेना ने सीमा उल्लंघन किया है। हालांकि भारतीय सेना ने हमले को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि तड़के वायुसेना के विमानों ने उड़ान भरते हुए पीओके में आतंकी ठिकानों को बमबारी की।

बमबारी में आतंकी ठिकाने नष्ट हो गए। कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। पुलवामा आतंकी हमले में चालीस जवानों की शहादत के बाद से ही देशवासियों में पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। इस हमले का जवाब देने के लिए देशवासी पुरजोर मांग भी उठा रहे थे। आज हुई सैनिक कार्रवाई से आतंकी संगठनों के साथ इन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान को भी सबक मिलेगा। उधर, इस सैनिक कार्रवाई की सूचना के बाद से देश में उत्साह है। सोशल मीडिया पर इसे पुलवामा शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि बताई जा रही है, साथ ही पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के लिए ऐसी ही कार्रवाई जारी रखने की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY