no indication, intent, development, cm Vasundhara Raje, Jhotwada, new ROB, fundraising ,festival, jdc vaibhav
no indication, intent, development, cm Vasundhara Raje, Jhotwada, new ROB, fundraising ,festival, jdc vaibhav
झोटवाड़ा नवीन आरओबी शिलान्यास समारोह
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जब मंशा विकास करने की हो, तो कोई अड़चन सामने नहीं आ सकती। उन्होंने कहा कि हमने जनता के पैसे को विकास कार्यों के माध्यम से वापस जनता तक पहुंचाया है। जो-जो काम करने के वादे किए, उन्हें पूरा भी किया। उन्होंने कहा कि हमने विकास के लिए प्रदेश की जनता की हर मांग को महत्व दिया है।
राजे सोमवार को जयपुर के झोटवाड़ा में 167 करोड़ रूपये की लागत से बनने बनने वाले आरओबी के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि झोटवाड़ा पुलिया के समानान्तर बनने वाला 2.3 किलोमीटर लम्बा यह ओवरब्रिज झोटवाड़ा, जोबनेर रोड, विद्याधर नगर तथा सीकर के लिए विकास-सेतु का काम करेगा। इससे करीब 6 लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस आरओबी का नामकरण राव शेखाजी के नाम पर करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस शहर में क्वालिटी ऑफ लाइफ अच्छी होगी, वहां हर कोई आना चाहता है। स्वच्छता के मामले में जयपुर 215वें स्थान से 39वें स्थान पर पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि जयपुरवासी स्वच्छता का चैलेंज स्वीकार करें और जयपुर को एक ऎसा शहर बनाने की जिम्मेदारी निभाएं जहां हर कोई आना और रहना चाहे।
 राजे ने कहा कि रिंग रोड का जो काम हमने 10 साल पहले शुरू किया था उसे अब दोगुनी गति से पूरा किया जा रहा है। वहीं 1600 करोड़ रूपये की लागत से द्रव्यवती नदी का पुराना स्वरूप लौटाने का काम 15 सितम्बर 2018 तक पूरा होने वाला है। नाहरगढ़ के निचले क्षेत्र में किशनबाग का जंगल तैयार करने के लिए पौधारोपण का काम भी पूरा हो चुका है।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंचायत समिति के सामने शिलान्यास स्थल पर आरओबी के मॉडल का अवलोकन किया और शिलान्यास पट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक नरपत सिंह राजवी, सुरेन्द्र पारीक, मोहन लाल गुप्ता, महापौर अशोक लाहोटी, अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास पीके गोयल, जेडीए आयुक्त वैभव गालरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY