जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस के द्वारा महंगाई पर धरने प्रदर्शन को मात्र चुनावी स्टंट करार दिया। परनामी ने कहा कि आज केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण ही देश में 275 मिलियन टन खाद्यान्न एवं 300 मिलियन टन फल, सब्जियों का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है। कृषि नीतियों से ही दालों का उत्पादन पिछली बार की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक हुआ।

परनामी ने कहा कि मजबूत मौलिक अर्थव्यवस्था देश की रीढ़ होती है, जो कि समय के साथ देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करती है, मोदी जी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए रास्ता तैयार किया है। जिस तरह से भारत की माइक्रो इकाॅनोमिक मजबूत हुई है, उसकी वजह से महंगाई रिकाॅर्ड निचले स्तर पर है। अशोक परनामी ने कहा कि कांग्रेस को शायद ध्यान नहीं कि यूपीए शासन के आखिरी तीन सालों में महंगाई दर थी – 9.4 प्रतिशत, 10.4 प्रतिशत और 9 प्रतिशत। तीनों सालों में महंगाई का आंकड़ा 9 प्रतिशत से ऊपर था। हमारी सरकार में मात्र 3.6 प्रतिशत इस साल की औसत महंगाई है।

LEAVE A REPLY