Life imprisonment for rape convict with silent deaf child

शाहजहांपुर । शाहजहांपुर जिले में एक बालिका छात्रावास के वार्डन द्वारा छात्राओं से कथित रूप से अभद्र व्यवहारकरने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने यहां बताया कि आज राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की कई छात्राओं ने उनसे मुलाकात करकेप्रार्थना पत्र दिया। पत्र में आरोप लगाया गया है कि हॉस्टल का वार्डन शालिगराम छात्राओं से एक हजार रुपये मांग रहा है। मना करने परउनके साथ अश्लील बातें करता है और रात में किसी भी कमरे में घुस जाता है।उ

न्होंने बताया कि पत्र में यह भी इल्जाम लगाया गया है कि आरोपी वार्डन के छात्रावास में रहने वाली एक लड़की के साथ अवैध सम्बन्ध हैंऔर इसकी आड़ में वह अन्य छात्राओं से बदतमीजी करता है। छात्रावास में अक्सर पार्टी आयोजित करता है, जिससे उनकी पढ़ाई पर बुराअसर पड़ता है।सिंह ने बताया कि लड़कियों का आरोप है कि शालिगराम अक्सर शराब के नशे में रहता है। वह कमरे का पंखा या बत्ती खराब होने पर उसेठीक कराने के लिये धन मांगता है।जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण उप जिलाधिकारी सदर राम मिश्रा के नेतृत्व में एक जांच समिति गठित कर दी गयी है। जांच में दोषीपाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY