ab-baink-khaat-khulavaane-va-seem-kaard-lene-ke-lie-aadhaar-jaruree-nahin

देहरादून। जाने-माने कार्यकर्ता पदमश्री अवधेश कौशल ने आज कहा कि आधार कार्ड के जरूरी होने से बुजुर्ग लोगों के लिये समस्यायें और बढ़ गयी हैं क्योंकि उम्र के साथ अंगुलियों के निशान बदल जाते हैं या वे मिट जाते हैं । कौशल ने कहा, ‘‘ सरकारी अधिकारियों और राजनीतिज्ञ इस सच्चाई को नहीं समझते कि उम्र बढने के साथ अंगुलियों के निशान ​मिट जाते हैं, कभी—कभी बदल जाते हैं या हल्के पड़ जाते हैं। इन दिनों मोबाइन फोन के लिये सिम खरीदते समय भी आधार कार्ड दिखाना पडता है। अपने प्रियजनों से संपर्क में रहने के लिये मोबाइल फोन रखने के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को अब इस एक और बड़ी समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।’’ इसी प्रकार, उन्होंने कहा कि हाथ से काम करने वालों को भी इसी समस्या से जूझना पड़ रहा है क्योंकि उनकी अंगुलियों के निशान भी उबड़- खाबड़ जगहों पर काम करने के कारण बदलते रहते हैं। पद्मश्री कौशल ने हवाई अड्डों पर बायोमीट्रिक प्रवेश को जरूरी बनाने के प्रस्तावित कदम के लिये भी केंद्र सरकार की आलोचना की।

LEAVE A REPLY