rajasthan Congress, Rajendra Rathod bjp
rajasthan Congress, Rajendra Rathod bjp

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भाजपा सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने पलटवार किया है। राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत के आरोपों को जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। अपराधों पर लगाम है तो हर वर्ग का ध्यान इस सरकार ने रखा है। राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके सभी आरोप बेबुनिया है और राजनीति से प्रेरित है। भाजपा राज में किसानों के बिजली बिलों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है और ना ही बिजली दरें बढ़ाने का विचार है।

भाजपा के जमीनी घोटालों के आरोपों के बारे में राठौड़ ने कहा कि पहली बार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए सरकार ने नीति बनाई और उस नीति के तहत जमीन आवंटित की गई। कोई भी मान्यता प्राप्त दल जमीन के लिए आवेदन कर सकता है। कांग्रेस आवेदन करेगी तो उसे भी जमीन दी जाएगी। गहलोत के भाजपा को सस्ती दरों पर जमीन आवंटन करने के आरोपों को गलत बताया। राठौड़ ने यह भी कहा कि वे मुंगेरी लाल की तरह सपने देख रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आ रही है और वे मुख्यमंत्री बनेंगे। ये सपने कभी सच्चे नहीं होंगे। भाजपा फिर से सत्ता में आएगी। कांग्रेस पूरे देश में बेनकाब हो चुकी है।

LEAVE A REPLY