जयपुर। राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने के फरार चल रहे बालाजी धाम बिल्ड एस्टेट के निदेशक दंपत्ति को आखिरकार बैंगलोर से दबोच लिया। पुलिस ने प्रमोद अग्रवाल व उसकी पत्नी अंजना अग्रवाल को गिरफ्तार कर जयपुर ले आई। जबकि दो अन्य आरोपी आमोद अग्रवाल व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापे मार रही है। पुलिस की पकड़ में आए शातिर अपराधी आमोद व प्रमोद सपत्निक विगत दो साल से फरार चल रहे थे। आरोप हैं कि इन्होंने निवेश के नाम पर और एक ही फ्लैट को कई मर्तबा लोगों को बेचान कर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि बालाजी धाम बिल्ड एस्टेट के निदेशक आमोद व प्रमोद अग्रवाल और इन दोनों की पत्नियों के खिलाफ  लोगों ने शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी (प्रथम) प्रफ्फुल कुमार व डीसीपी (पश्चिम) अशोक गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान सामने आरोपियों की लोकेशन दक्षिणी भारत में होना सामने आई। जिस पर चौमूं थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह सौलंकी के नेतृत्व में टीम बैंगलोर भेजी गई। जहां बैंगलोर के व्हाईट फिल्ड कोडगडी स्थित एक फ्लैट से प्रमोद अग्रवाल, उसकी पत्नी अंजना निवासी 3ए अचरोल हाउस सिविल लाइन सोडाला को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पति पत्नी फ्लैट में पहचान छिपाकर रह रहे थे।

-जनप्रहरी की ताजतरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY