गोरखपुर। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहली बार अपने क्षेत्र पहुंचे। जहां उनका पूरे शाही अंदाज में स्वागत किया गया। अपने समर्थकों के बीच अभिभूत हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी का विकास होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वालों को यूपी सरकार की ओर से 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसी क्रम में लखनऊ, गाजियाबाद या नोएडा में से किसी एक स्थान पर मानसरोवर भवन शुरू किया जाएगा। यहां से लोग अपने आगे की यात्रा को बढ़ सकेंगे। पीडब्ल्यूडी को लक्ष्य दिया है कि 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढों से मुक्त करें। उन्होंने कहा कि कई माताओं-बहनों के फोन मेरे पास आए, लोगों ने बताया मनचलों का आतंक बढ़ गया है, बेटियां स्कूल जाना छोड़ रही है, ऐसे में एंटी रोमियो स्क्वॉयड को एक्टिव किया गया। उन्होंने प्रशासन से कहा कि जहां बच्चियों को खतरा नजर आए वहां अराजक तत्वों को कतई न छोड़े, इसके अलावा अन्य को परेशान न करें। ऐसी व्यवस्था हो कि रात 12 बजे भी बालिका सड़क पर खुद को सुरक्षित महससू कर सके। मैंने पिछली सरकार से अवैध बूचडख़ानों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन नहीं सुनी तो हमें यह काम करना पड़ा। अब किसानों के लिए योजना बना रहे हैं। यूपी से एक टीम छत्तीसगढ़ भेजी है, जो वहां खाद्य सुरक्षा कानून का आंकलन कर रही है। किसानों क गेंहू को शत प्रतिशत खरीदेंगे और पैसा उनके खातों में डालेंगेे। प्रदेश के शासन में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा, पता चलते ही भ्रष्ट को निकाल बाहर किया जाएगा। महजब-जाति के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। सभी का विकास होगा। इससे पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आगमन को देख प्रशासन पूरी तरह चाकचौबंद नजर आया। एयरपोर्ट से लेकर आश्रम तक मार्ग पर मेें आने वाले तमाम अतिक्रमणों को ध्वस्त कर किया तो सफाई अभियान को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। इसी तरह सीएम की अगुवाई को लेकर पूर्वांचल सहित उनके समर्थकों का सैलाब ही देखने को मिला।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY