लखनऊ। अपने सख्त फैसलों को लेकर उभरे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब स्कूलों की बिगड़ती दशा को पटरी पर लाने के उद्देश्य सख्त कदम उठाया है। आदित्यनाथ ने प्रदेश में नकल के मामलों पर लगाम कसने के लिए परीक्षा केन्द्रों को डिबार करने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश के 52 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। वहीं 359 लोगों पर मामले दर्ज किए गए हैं। सीएम के इस सख्त कदम के तहत प्रदेश के 7 जिलो के शिक्षा अधिकारियों को नोटिस भी थमा दिए गए। गौरतलब है कि यूपी में इन दिनों 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें अब तक नकल के बड़ी संख्या में मामले सामने आए। ये मामले जब मीडिया की सुर्खियां बने तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा के ढर्रे को सुधारने का फैसला लिया। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा था कि जो लोग नकल कराने में लगे हुए हैं। छात्रों का नकल कराने में सहयोग कर रहे हैं। उनकी अब खेर नहीं है। इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने के संकेत दे दिए थे। जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY