Padmavati

नयी दिल्ली : संसद की एक समिति ने ‘पद्मावति’ फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को बुलाया है ताकि फिल्म से जुड़े विवाद पर उनके विचारों को सुना जा सके । सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बताया कि समिति ने ‘पद्मावति’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली को बुलाया है ताकि फिल्म के बारे में उनके विचारों को जाना जा सके । इस फिल्म को लेकर विवाद उठ गया है जहां ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है ।

ठाकुर ने बताया कि समिति ने विचार जानने के लिये भंसाली को बुलाया है। समिति की बैठक गुरूवार को होना निर्धारित है । समिति ने सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिये बुलाया है । हालांकि अधिकारियों ने बताया कि भंसाली ने अभी उपस्थित होने की पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY