Pakistan and India

इस्लामाबाद : पाकिस्तान और भारत मानवता के आधार पर दिव्यांग और बुजुर्ग कैदियों को रिहा करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं । मीडिया में आयी रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनो तरफ के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर चर्चा हुई ।

डान आखबार ने आंतरिक मामलों के मंत्रालय के दस्तावेज के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘पिछले सप्ताहों में दोनो देशों के अधिकारियों के बीच हुई उच्च स्तरीय बैठकों के दौरान तीन श्रेणी के कैदियों को रिहा करने की योजना पर चर्चा हुई । इसमें 70 साल से अधिक उम्र के कैदी, मानसिक रूप से दिव्यांग, मूक अथवा बधिर कैदी और महिला कैदी शामिल हैं ।

अखबार ने दस्तावेजों के हवाले से कहा है कि बैंकाक में भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की 26 दिसंबर की बैठक में इन कैदियों को रिहा करने की योजना पर चर्चा हुई ।

LEAVE A REPLY