जयपुर, 2 जनवरी। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने नए वर्ष के अवसर पर शनिवार को रामनिवास बाग के पीछे बने नगर निगम के अस्थायी रैन बसेरे में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।
 गहलोत ने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से बड़ी आत्मीयता से बात की और उनके हालचाल पूछे। उन्होंने उपचार के लिए जयपुर आए और रैन बसेरे में रह रहे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के रोगियों एवं उनके परिजनों से बातचीत की। रोगियों एवं उनके परिजनों ने बताया कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाएं बेहतर हैं। वे यहां मिले उपचार से संतुष्ट हैं। साथ ही प्रदेश के कुछ रोगियों ने मुख्यमंत्री को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिल रहे लाभ के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस योजना से उनका निशुल्क उपचार संभव हो सका। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरे में रह रहे महाराष्ट्र के एक व्यक्ति रामावतार को  समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जलदाय मंत्री महेश जोशी, विधायक  रफीक खान, महापौर जयपुर हैरिटेज  मुनेश गुर्जर, महापौर जयपुर ग्रेटर शील धाबाई, जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त  यज्ञमित्र सिंह,  अवधेश मीणा एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने लौटते समय बिड़ला मन्दिर के बाहर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने पुलिसकर्मियों से उनके ड्यूटी आवर्स एवं अन्य दायित्वों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY