जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जीएसटी भारत जैसे राष्ट्र के लिए आर्थिक सुधार की नई शुरुआत हंै जो देश एवं प्रदेश की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस निर्णय के बाद माल और सेवाओं पर देशभर में करों में समानता आ जायेगी, इससे व्यापार करना आसान होने जा रहा है।

राजे जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आॅफ इण्डिया (आईसीएआई) की ओर से आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम के मुख्य समारोह को दिल्ली में सम्बोधित किया, जिसका वीडियो लिंक के माध्यम से सभी राज्यों की राजधानियों एवं अन्य शहरों के 200 स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया। जयपुर के समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री पीपी चैधरी तथा राज्य के उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक सुधारों का सबसे बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ऐसी पहल की है जिससे करों का बोझ कम होगा और महंगाई नियंत्रित होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण ट्रांजेक्शन लागत कम होने से भारतीय वस्तुएं तथा सेवाएं अंतर्राष्ट्रीय बाजार की प्रतिस्पर्धा में टिक सकेंगी और देश के निर्यात में वृद्धि होगी। रजिस्ट्रेशन, रिटर्न, टैक्स भुगतान और रिफण्ड आदि आॅनलाइन होने से कर प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और ईज आॅफ डूइंग बिजनेस को प्रगति मिलेगी।

LEAVE A REPLY