जयपुर। अनुशासनीनता मामले में घिरे भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी को लेकर गुरुवार को भाजपा राजस्थान अध्यक्ष अशोक परनामी ने बयान दिया है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में परनामी ने कहा कि भाजपा और प्रदेश में घनश्याम तिवाड़ी का कोई फैक्टर नहीं है। वैसे भी तिवाडी का अनुशासनहीनता मामला पार्टी की केन्द्रीय अनुशासन समिति के समक्ष है। समिति ही तिवाड़ी की पार्टी विरोधी बयान और कार्यक्रमों के संबंध में कोई फैसला करेंगी। केबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, अरुण चतुर्वेदी और सांसद निहालचंद मेघवाल के अनुशासनहीनता मामले में घनश्याम तिवाड़ी के खिलाफ दिए गए बयानों के संबंध में परनामी ने कहा कि वे उनकी निजी राय है। मंत्रियों व सांसद ने घनश्याम तिवाड़ी के बयानों को लेकर अपनी दिल की बात कही है। उन्हें जो उचित लगा, वो उन्होंने कहा। परनामी गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया कार्यशाला कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में यह बयान दिया है। तिवाड़ी को अनुशासनहीनता नोटिस मिलने के बाद अशोक परनामी का यह पहला बयान सामने आया है।

LEAVE A REPLY