नई दिल्ली। देशी गर्ल के नाम से ख्यात बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा की अपकमिंग हॉलीवुड मूवी बेवॉच जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को भारत के सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएसी) ने ए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। ऐसे में अब इस फिल्म को देखने के लिए बच्चों के साथ न जाए तो बेहतर। खुद प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि बेचाव के एडल्ट कंटेंट के चलते इस फिल्म को बच्चों के साथ तो न देखा जाए। सीबीएसी ने इसे 4 वर्बल व एक विजुअल कट के बाद इसे पास कर दिया है। इस फिल्म के बिकनी सींस में कोई कट नहीं लिया गया है। सीबीएफसी अध्यक्ष पहलाज निहालनी ने कहा कि भारतीय फिल्म निर्माताओं को बिकनी सींस को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। फिल्म में कुछ गंदे शब्दों को हटा दिया गया है। बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड एक्टर डी-वायने, जेक अलेक्टजेंडर, केली रोहबर्क व जॉन बास सरीखे कलाकारों से सजी यह फिल्म भारत में 25 मई को यूएस व 2 जून को भारत में रिलीज होगी।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY