जयपुर. जयपुर में पहली बार आयोजित हो रहे आर्मी डे परेड की प्रैक्टिस चल रही है। घने कोहरे और सर्दी के बीच सेना का मार्च लोगों को रोमांचित कर रहा है। प्रैक्टिस में लड़ाकू विमानों की फ्लाई-पास्ट, सैन्य टुकड़ियों का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं जैसे कि त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली और उन्नत संचार नेटवर्क का प्रदर्शन शामिल है। कोहरे के बीच प्रैक्टिस में सैन्य सुरक्षा बल की अलग-अलग टुकड़ियां फ्लैग मार्च करती दिखीं। जयपुर के जगतपुरा महल रोड पर 15 जनवरी को मुख्य परेड होगी। इससे पहले 9, 11 और 13 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक इसकी रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिसे आम लोग भी देख सकेंगे। हर रिहर्सल और मुख्य आयोजन में करीब डेढ़ लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। आर्मी डे परेड के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से पूरे परेड रूट पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इसकी भी प्रैक्टिस जारी है। इसके साथ ही मॉडर्न तकनीकों से लैस अलग अलग हेलिकॉप्टर भी आसमान में उड़ान भरते दिखाई देंगे। हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की धरती पर तबाही मचाने वाला भारत का हाई स्पीड सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस समेत कई मिसाइलों का प्रदर्शन जारी है। बता दें कि इंडिया की सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस 290 किमी दूर दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर सकता है। इस मिसाइल की खासियत इसकी स्पीड है जो रडार के पकड़ से दूर होती है। सटीकता ऐसी की 290 किलोमीटर दूर टारगेट के 1 मीटर के रेंज में जाकर अटैक करता है। आम लोगों की एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। कोई भी नागरिक अपने परिवार के साथ परेड देखने के लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपनी SSO ID से लॉगिन कर सकता है। लॉगिन के बाद सिटिजन ऐप लिंक में जाकर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा किया जा सकता है। एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। इसके अलावा ई-मित्र केंद्र के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदक को मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इस संदेश के जरिए जरूरी दिशा-निर्देश पढ़े जा सकेंगे। इसके साथ ही रूट मैप और पार्किंग मैप भी ऑनलाइन देखे जा सकेंगे, जिससे परेड स्थल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा मंगलवार, 06 जनवरी 2026 की शाम से शुरू होकर 14 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान आवेदक यह भी चुन सकता है कि वह 9, 11, 13 या 15 जनवरी में से किस दिन की परेड देखना चाहता है। परेड देखने आने वाले लोगों को सुबह 8:45 बजे तक परेड स्थल पर पहुंचना अनिवार्य होगा। परेड समाप्त होने से पहले किसी को भी स्थान छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY