जयपुर। राजधानी जयपुर के निवारु रोड झोटवाड़ा की कई कॉलोनियां के सैकड़ों वाशिंदे कम वोल्टेज बिजली आपूर्ति परेशान चल रहे हैं। एक पखवाड़े से लगातार शिकायतों के बाद आज कालवाड पावर हाउस के सहायक अभियंता पूनिया गोविन्द नगर और उसकी आस-पास की कॉलोनियों में पहुंचे तो लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। लोगों खासकर महिलाओं ने अभियंता पूनिया व उनकी टीम को घेर लिया और उन्हें खरी-खोटी सुनाते हुए वे घर भी दिखाए, जिनमें कम ज्यादा वोल्टेज के चलते जल गए पंखे, बिजली बोर्ड, कूलर-फ्रिज भी
दिखाए। बताया जाता है कि कुछ महिलाओं ने नियमित आपूर्ति नहीं करने पर बिजली टीम के सदस्यों की गिरेबान पकड़ ली और धक्का मुक्की। फिर जिस जीप में अभियंता पूनिया व उनकी टीम आई थी, उस जीप को महिलाओं व पुरुष ने घेर लिया।उन्हें एक दुकान में बैठा दिया। लोगों का कहना है कि जब तक गोविन्द नगर और आस-पास की कॉलोनियों में नियमित बिजली आपूर्ति शुरु नहीं होगी, तब तक सहायक अभियंता पूनिया व बिजली टीम को नहीं छोड़ा जाएगा। बताया जाता है कि सुबह दस बजे उन्हें पकड़ कर रखा हुआ है। जयपुर डिस्कॉम के अफसरों को भी सूचना दी गई है, लेकिन वे भी नहीं पहुंचे और ना ही पुलिस आई है, उन्हें बचाने। स्थानीय नागरिक और जनता दल के पदाधिकारी अतुल देव का कहना है कि क्षेत्र में करीब बीस दिन से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है। कम वोल्टेज के चलते ना तो पंखे चल पा रहे हैं और ना ही बल्ब। ज्यादा बोल्टेज आने पर कई घरों के पंखे-कूलर व बिजली उपकरण भी फूंक गए हैं। शिकायतों के बाद भी बिजली कर्मी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY