जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मुरलीपुरा,मानसरोवर और जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चार आरोपितों को धर-दबोचा है। जिसमें एक महिला तस्कर भी बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02.73 ग्राम, गांजा 23.30 ग्राम, 01 जिन्दा कारतूस, परिवहन में प्रयुक्त तीन दुपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 12 हजार 430 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चन्द बिश्नोई ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने मुरलीपुरा,मानसरोवर और जयसिंह पुरा खोर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए गोपाल लाल नायक (21) निवासी फागी जिला जयपुर ग्रामीण, प्रेमसिंह (21) निवासी फागी जिला जयपुर ग्रामीण, विनोद चौधरी (23) निवासी दूदू जिला दूदू हाल मानसरोवर जयपुर और महिला तस्कर कलावती सांसी (48) निवासी फतेहपुरा जिला सीकर हाल जयसिंहपुरा खोर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 02.73 ग्राम, गांजा 23.30 ग्राम, एक जिन्दा कारतूस, परिवहन में प्रयुक्त तीन दुपहिया वाहन एवं बिक्री राशि 12 हजार 430 रुपये बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपित गोपाल लाल नायक और प्रेम सिंह अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते है। गिरफ्तार आरोपित विनोद चौधरी को रोहित ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक अपनी मोटरसाईकिल से देकर गया था दोनों अलग-अलग मोटरसाईकिल से 200 फीट रोड़ मानसरोवर की तरफ आ रहे थे तो रोहित पुलिस को देख अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर भाग गया। इसके अलावा गिरफ्तार महिला आरोपित कलावती अपना खर्चा चलाने के लिये अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपित जयपुर शहर के मजदूर वर्ग, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं स्कूलों में पढनें वाले छात्रों को अवैध मादक पदार्थ की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचना स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपितों से मादक पदार्थ स्मैक-गांजा खरीदार के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY