scholarship

नयी दिल्ली: महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना के तहत 1826.87 करोड़ रुपये के वितरण में अनियमितताएं सामने आई हैं। एक सवाल के लिखित जवाब में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: के नेता और पूर्व श्रम मंत्री हसन मुशरिफ ने विधानसभा में यह सवाल पूछा था।

इसका जवाब देते हुए बडोले ने कहा, ‘‘ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति के वितरण में अनियमितता के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ है। 1704 संस्थानों में हुई जांच में खुलासा हुआ कि 1826.87 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति में अनियमितताएं हुईं जिसमें से 96.16 करोड़ रुपये वसूल लिये गये हैं।’’ उन्होंने जानकारी दी कि एसआईटी को राज्य के आदिवासी समुदायों के कल्याण के लिए कार्यरत 70 संस्थानों में अनियमितता का पता चला। इनमें से दो संस्थान आदिवासी विकास विभाग के अधीन जबकि 68 सामाजिक कल्याण विभाग के अधीन हैं।

LEAVE A REPLY