T-20 IPL

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: ने टी-20 आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़ी मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में मुंबई के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मनी लांड्रिंग रोधक कानून :पीएमएलए: के तहत रामगोपाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने कहा कि कारोबारी को मामले में भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एजेंसी द्वारा अपने पूर्व संयुक्त निदेशक :अहमदाबाद क्षेत्र: जे पी सिंह के खिलाफ जांच के सिलसिले में हुई है। सीबीआई ने सिंह को भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया था। सिंह पर सट्टेबाजी मामले की जांच के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

सीबीआई ने अपनी एफआईआर में कहा है, ‘‘आरोप है कि प्रवर्तन निदेशालय के कुछ अधिकारियों ने सट्टेबाजी में मनी लांड्रिंग और इसी तरह की अन्य गतिविधियों की जांच के दौरान आरोपियों तथा संदिग्ध लोगों से घूस ली थी।’’ प्रवर्तन निदेशालय की अहमदाबाद इकाई 2,000 करोड़ रुपये के आईपीएल सट्टेबाजी घोटाले और हवाला कारोबारी अफरोज फट्टा के खिला 5,000 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY