नई दिल्ली। यह सुनकर भले आप चौंक गए हो, लेकिन यह सच है। गधे पाकिस्तान और चीन की दोस्ती में प्रगाढ़ता लाएंगे और रिश्तों में मजबूती देंगे। चीन के साथ दोस्ती बढ़ाने में सहायको होंगे पाकिस्तानी गधे, जो वहां बड़ी तादाद में है। चीन गधों की खाल का बड़ा खरीदार है। पाकिस्तान ने तय किया है कि वे पाकिस्तान के गधों को चीन में बेचेगा। इससे आय तो बढ़ेगी, साथ ही व्यापारिक रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। बताया जाता है कि चीन गधे की खाल से निकलने वाली जिलेटिन का उपयोग दवाओं में बनाने में करता है। ये दवाएं काफी महंगी होती है। एक गधे की खाल से पाकिस्तान को 18 से 20 हजार मिलेंगे। निर्यात से पाकिस्तान में गधों की कमी नहीं हो जाए, इसके लिए गधों की आबादी बढ़ाने में भी इजाफा किया जाएगा। हर साल चीन में तीन लाख गधे कम हो रहे हैं। वहां एक दशक पहले सवा करोड गधे थे, जो अब घटकर साठ लाख रह गए।

LEAVE A REPLY