जयपुर। राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव में रविवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। इस सीट पर करीब 84.15फीसदी मतदान हुआ है। सीट पर भारी मतदान ने भाजपा व कांग्रेस के साथ इन दलों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की भी नींद उड़ा दी है। हालांकि दोनों ही दल अपने पक्ष में वोटिंग की कहकर जीत का दावा कर रहे हैं। खैर 13 अप्रेल को मतगणना के दिन दोनों दलों के दावे सामने आ जाएंगे। आज मतदान से पहले कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों में थोड़ी बहुत गडबड़ के चलते कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा, लेकिन बाद में मशीन ठीक कर देने पर वोट डाले जा सके। मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लम्बी कतारें दिखी। महिला और पुरुषों के साथ युवा भी जोश-खरोश के साथ मतदान करते दिखे। हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने से यहां से बसपा के विधायक बीएल कुशवाह की विधायकी समाप्त हो गई थी। भाजपा की तरफ से कुशवाह की पत्नी शोभारानी चुनावी मैदान में है तो कांग्रेस ने बनवारी लाल शर्मा ने फिर से दांव खेला है। दोनों के बीच ही सीधी टक्कर है। अच्छे मतदान को दोनों ही दल अपने पक्ष में बता रहे हैं। वैसे वोटरों ने किसे वोट दिया यह तो 13 अप्रेल को सामने आएगा है, लेकिन यह सीट विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा व कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है और विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल मैच भी है। इस सीट पर जीत भविष्य की राजनीतिक तस्वीर को साफ कर पाएगी। भाजपा व कांग्रेस के लिए भी और सीएम वसुंधरा राजे व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के लिए भी। यह सीट इनके राजनीतिक भविष्य के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। देखना है कि रिजल्ट क्या आता है और उसके बाद राजनीतिक तस्वीर क्या रहती है।

LEAVE A REPLY