Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted
Supporters started violence when Baba Ram Rahim was convicted

चण्डीगढ़। साध्वियों के यौन शोषण मामले का सामना कर रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम-रहीम का गुरुवार को एक बयान आया है। फेसबुक अकाउंट पर बाबा राम रहीम ने लिखा है कि हमनें हमेशा ही कानून का सम्मान किया है और करते रहेंगे। मेरी पीठ में दर्द है, लेकिन कानून की पालना और सम्मान के लिए कोर्ट जरुर जाऊंगा। हमें भगवान पर पूरा यकीन है। बाबा राम रहीम ने भक्तों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में हरियाणा की पंचकूला सीबीआई कोर्ट शुक्रवार को फैसला देगी। फैसले के चलते पंचकूला में लाखों भक्त आ चुके हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर है। फैसला बाबा राम रहीम के खिलाफ आने पर बाबा के समर्थक हिंसा कर सकते हैं या खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकि कानून व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की है।

– पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को मिली थी शिकायत
वर्ष 2002 में डेरा सच्चा सौदा की एक साध्वी ने तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सीजे को शिकायत भेजी, जिसमें डेरा प्रमुख के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए। कोर्ट ने जिला सैशन जज सिरसा को पत्र भेजकर जांच के आदेश दिए। कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने को कहा। दिसम्बर 2002 में सीबीआई ने राम रहीम के खिलाफ धारा 376,506 और 509 में मामला दर्ज किया। वर्ष 2005 में सीबीआई ने उस साध्वी को ढूंढा, जिसके साथ यौन शोषण हुआ और जिसने शिकायत भेजी थी। इस पर 2007 में सीबीआई ने चार्जशीट पेश की। चार्जशीट में बाबा राम रहीम पर यौन शोषण के आरोप लगे। कुछ ओर भी साध्वियों के यौन शोषण की शिकायतें मिली, लेकिन पीडिता सामने नहीं आ सकी और ना ही सीबीआई उन्हें ढूंढ पाई। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद १७ अगस्त, २०१७ को बहस समाप्त हुई। कोर्ट ने 25 अगस्त को फैसले की तारीख तय की है।

LEAVE A REPLY