जयपुर। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और राजस्थान आप के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने शनिवार को यहां जयपुर के एक होटल में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पार्टी के प्रचार-प्रसार और मजबूत संगठन के तौर तरीके बताए गए। सिसोदिया ने कहा कि राजनीति में करियर बनाने का सपना देखे वाले लोग आप पार्टी में नहीं आए। पार्टी से जुडऩे वालों को कहा कि आप करियर पार्टी नहीं है। यह सिद्धातों और काम करने वाला दल है। दिल्ली में आप सरकार ने कई बेहतरीन काम किए, जिन्हें देश-दुनिया पसंद कर रही है। छह करोड़ में बनने वाला क्लीनिक दिल्ली 20 लाख रुपए में बनने लगा है। 350 करोड़ रुपए का पुल 250 करोड़ रुपए में ही बनने लगे हैं। यह सब ईमानदार सरकार ही कर सकती है। सिसोदिया ने ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से जोडऩे की सलाह दी, जो राजनीति के जरिए ईमानदारी के साथ समाज में बदलाव का सपना देखते हैं। इस मौके पर पार्टी के प्रचार-प्रसार और मजबूती को लेकर दूसरे आप नेताओं ने भी विचार रखे।

LEAVE A REPLY