जयपुर। दुष्कर्म के झूंठे केस में फंसाने का डर दिखाकर जयपुर के एक मार्बल व्यवसायी से दस लाख रुपए ऐंठने के मामले में एसओजी ने दो महिलाओं समेत तीन जनों को शनिवार गिरफ्तार किया है। एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दुर्गापुरा के एक मार्बल व्यवसायी को सुनियोजित तरीके से मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर पहले बुलाया और फिर उसे दुष्कर्म के झूंठे केस में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपए मांगे। केस और इज्जत से बचने के लिए व्यवसायी ने दस लाख रुपए इस गिरोह के सदस्यों को दिए। पीडित की शिकायत के बाद दस लाख रुपए ऐंठने वाले आरोपी महेश कुमार यादव पुत्र सुनीलाल निवासी लोछुओं की ढाणी नंागल कला पुलिस गोविन्दगढ जयपुर, वन्दना भट्ट पुत्री कमल भट्ट निवासी मालवीय नगर जयपुर व पूनम कंवर पडिहार पुत्री गणपत सिंह पडिहार निवासी विकास नगर, मुरलीपुरा को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने शनिवार को कोर्ट में पेश करके इन्हें रिमाण्ड पर लिया है। पूछताछ में इस गैंग के भी दूसरे लोगों को ब्लैकमेल करके ठगने के कई मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि इन्होंने आधा दर्जन वारदातें करना कबूल कर लिया है, लेकिन पूछताछ में ओर भी ब्लैकमेलिंग मामले सामने आ सकते हैं। मामले में एसओजी की एक एडवोकेट अनिल यादव की भी तलाश है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई है।
– ऐसे फंसाते थे
आरोपी अनिल यादव व महेश यादव ने जस्ट डायल पर अपना नंबर मसाज पार्लर के नाम पर रजिस्टर कराते थे। उस पर फोन कॉल्स आने पर गिरोह में शामिल युवतियों के मार्फत धनाढ्य लोगों को जाल में फंसाते थे। पूनम व वन्दना अलग अलग नामों से उन लोगों से संबंध स्थापित करती थी। उनकी वीडियो क्लीपिंग व फोटो खींच लेते थे और दुष्कर्म का झूंठा केस दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी वसूलती करते थे। महेश और अनिल यादव पैसा नहीं देने पर कोर्ट में परिवाद लगाकर राजीनामे के लिए दबाव डालते थे। बाद में पैसा लेकर मामले में राजीनामा करते थे।

LEAVE A REPLY