इंफाल। भारत- यांमार सीमा पर स्थित मणिपुर के कस्बे मोरेह में एक दसवीं की छात्रा के मारे जाने के बाद से इलाके में अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान किया गया। मोरेह पुलिस थाने के स्टेशन हाउस अधिकारी एच. चोबा ने कहा कि निनजेनिगट खोंगसाई (18) अपने चाचा के साथ रहती थी। उसकी रविवार की सुबह 4.30 बजे बिस्तर पर ही हत्या कर दी गई। चोबा ने कहा कि इस सनसनीखेज हत्या के कुछ घंटे बाद एक संदिग्ध ससत होकिप (21) को गिर तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि देशी 9 एमएम की पिस्तौल आरोपी के पास से बरामद की गई है।

माना जा रहा है कि इसी का हत्या में इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने जब संदिग्ध को पूछताछ करने के लिए इंफाल ले जाने का प्रयास किया तो कुछ महिला कायज़्कतार्ओं ने उन्हें रोका। हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कुकी छात्र संगठन ने बंद की घोषणा की। इससे सीमावर्ती कस्बे में व्यापार बाधित रहा। सभी दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सैकड़ों वाहनों को इंफाल की तरफ लौटा दिया गया। कई अन्य मोरेह में फंसे हैं।

LEAVE A REPLY