GAURAV YATRA, RAJASTHAN BJP, Social change, schemes, women empowerment, CM Vasundhara Raje
GAURAV YATRA, RAJASTHAN BJP, Social change, schemes, women empowerment, CM Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए
रावतसर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश की जनता को एक बडी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वेट 4 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने रावतसर में रामचन्द्र मटोरिया की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पेट्रोल-डीजल पर वेट कम करने की घोषणा करते हुए कहा है कि पेट्रोल पर जो वेट 30 प्रतिशत था उसे घटाकर अब 26 प्रतिशत तथा डीजल पर जो वेट 22 प्रतिशत था उसे घटाकर अब 18 प्रतिशत कर दिया है।

इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब ढाई रूपये प्रति लीटर की कमी होगी। मुख्यमंत्री की यह घोषणा आज रात 12 बजे से लागू होगी।
राजे ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने से पड़ने वाले करीब 2 हजार करोड़ के वित्तीय भार को जनहित में राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान प्रदेश के लोगों ने उनसे मांग की थी कि इनके दाम कम होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है, जनता की आवाज हमारे लिए ईश्वर की आवाज होती है इसलिए हमने जनता की आवाज पर पेट्रोल-डीजल के दामों में यह कमी की है। इस कमी से आम व्यक्ति, किसान, व्यापारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा करने वाले व्यक्ति, महिला और सभी वर्गों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY