जयपुर. क्रिसमस के मौके पर जयपुर एक बार फिर देश-विदेश से आए पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आई। छुट्टियों और सुहावने मौसम के चलते जयपुर पर्यटकों की पहली पसंद बना रहा। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों और बाजारों में दिनभर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। हवामहल, आमेर किला, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर, नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल और जलमहल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सुबह से ही पर्यटकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। कई जगहों पर स्थिति यह रही कि पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए और पर्यटकों को अपने वाहन दूर खड़े करने पड़े। आमेर और नाहरगढ़ रोड पर दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। आमेर महल में पांच बजे तक 13 हजार से अधिक टूरिस्ट विजिट कर चुके हैं। वहीं, पांच बजे हवामहल में 12000 टूरिस्ट ने पर्यटन स्थल देखा। एक दिन पहले यहां आंकड़ा 9500 टूरिस्ट था। नाहरगढ़ पर 6656 टूरिस्ट पहुंचे है। नाहरगढ़ पर ऐसा आलम रहा है कि वहां कई किलोमीटर तक जाम की स्थित बन गई। पर्यटन स्थलों के साथ-साथ जयपुर के प्रसिद्ध बाजार बापू बाजार, जौहरी बाजार, एमआई रोड, त्रिपोलिया बाजार और सी-स्कीम क्षेत्र भी क्रिसमस की रौनक से सराबोर नजर आए। पर्यटकों ने राजस्थानी हस्तशिल्प, ज्वेलरी, कपड़े, मोजड़ी और पारंपरिक सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की। रेस्तरां, कैफे और होटल भी फुल नजर आए, जहां क्रिसमस स्पेशल मेन्यू और सजावट ने पर्यटकों को आकर्षित किया। पर्यटकों की भारी आमद के चलते शहर के कई मुख्य मार्गों पर लंबे जाम लगे रहे। खासतौर पर आमेर रोड, एमआई रोड, टोंक रोड और हवामहल क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहा। कई जगहों पर पार्किंग की जगह न मिलने से वाहन सड़कों के किनारे खड़े दिखे, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।हालांकि, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीमें व्यवस्था संभालने में जुटी रहीं और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। होटल व्यवसायियों और टूर ऑपरेटर्स के अनुसार, क्रिसमस और न्यू ईयर वीक के चलते होटल बुकिंग लगभग फुल है। देश के अलावा विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में जयपुर पहुंचे हैं। टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों का कहना है कि इस भीड़ से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बड़ा फायदा हो रहा है। जयपुर आए पर्यटकों ने शहर की साफ-सफाई, ऐतिहासिक धरोहरों और क्रिसमस के माहौल की जमकर तारीफ की। कई पर्यटकों ने कहा कि जयपुर में क्रिसमस का उत्सव पारंपरिक राजस्थानी संस्कृति और आधुनिक पर्यटन के खूबसूरत मेल के रूप में देखने को मिलता है।
- कंज्यूमर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- बढ़ रहा
- बिजनेस
- मस्त खबर
- शासन-प्रशासन


































