Threatening about 'Padmavati' should be released soon after removing disputed portions: Athawale

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर कुछ संगठनों की ओर से कलाकारों और निर्देशक को धमकी दिए जाने को गलत करार देते हुए कहा कि विवादित अंशों को हटाकर इस फिल्म को ‘जल्द से जल्द’ रिलीज किया जाना चाहिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘रानी पद्मावती सिर्फ राजपूतों की नहीं, बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज के लिए आदरणीय हैं। ऐसे में लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म से विवादित दृश्यों को हटाकर इसे जल्द से जल्द रिलीज किया जाना चाहिए।’

’ अठावले ने कहा, ‘‘फिल्म का विरोध कर रहे राजपूत संगठनों को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। फिल्म के निर्माता एवं कलाकारों को धमकी देना गलत है। अगर कहीं भी किसी ने धमकी दी या कानून का उल्लंघन किया है तो वहां पुलिस को कार्रवाई भी करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि संजय लीला भंसाली ने अच्छी फिल्म बनाई है, लेकिन रानी पद्मावती को नृत्य करते हुए नहीं दिखाना चाहिए था। ऐसे में फिल्म के विवादित अंशों को हटाने के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाना चाहिए।’’ मंत्री ने यह भी कहा कि राज्यों को फिल्म के विवादित अंशों को हटाए बिना रिलीज करने पर रोक लगानी चाहिए।

LEAVE A REPLY