हैदाराबाद। भारत की जानी मानी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने का दर्द उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया। ज्वाला गुट्टा ने भड़ास निकालते हुए कहा कि जो सिफारिशी पत्र लेकर जाते हैं, उन्हें ये पुरस्कार मिल जाते हैं। मुझे किसी खास पुरस्कार विशेषकर देश के प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आवदेन करने की अवधारणा पर हमेशा हैरानी होती है। लेकिन इन्हें इसी तरह से खरीदा जा सकता है। ज्वाला गुट्टा ने फेसबुक पर लिखा कि इसलिए मैंने आवेदन किया। क्योंकि इन्हें प्राप्त करना प्रतिष्ठा से जुड़ा माना जाता है, और मुझे यह महससू भी हुआ कि मैंने अपने देश का नाम रोशन किया और मैं इसकी हकदार हूं। पिछले 15 सालों से भी अधिक समय से मैं देश के लिए खेलती आ रही हूं और कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीते हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार पदक जीते एक स्वर्ण और एक रजत पदक उनके नाम दर्ज हैं। वहीं विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीता है। ऐसे में मुझे लगा कि इसे पाने के लिए आवेदन करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यह पर्याप्त नहीं है। आपको सिफारिश की जरूरत पड़ती है। ज्वाला गुट्टा ने कहा इन पुरस्कारों को पाने के लिए आपको सिफारिशी पत्रों की जरूरत होती है, लेकिन मेरा सवाल अब भी ज्यों का त्यों है कि मैं इस पुरस्कार के लिये क्यों आवेदन करूं और सिफारिश के लिये किसी को क्यों कहूं।

LEAVE A REPLY