Virat Kohli

कानपुर। भारत इग्लैंड के खिलाफ भले ही अपना पहला टी-20 मुकाबला हार गया हो। लेकिन पहले मैच की शुरुआत में ही कप्तान के ओपनिंग में उतरना हर किसी के मन में सवाल बनकर उभर रहा है। लोगों के मन में एक ही सवाल रहा कि विराट कोहली ने ओपनिंग के लिए खुद को क्यों चुना। यद्दपि विराट ने इसके पीछे कारण जो बताया उनमें इग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनरों के नहीं चल पाना बताया गया। लेकिन खुद विराट भी ओपनर के लिहाज से बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट ने कहा कि उन्होंने टीम के लिए यह अहम कदम उठाया था। फिर भी उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। विराट ने कहा कि टैस्ट हो या वनडे सीरीज दोनों में ही भारतीय ओपनर बल्लेबाज इग्लैंड के खिलाफ बेहतर शुरुआत नहीं दे पाए। राहुल के साथ धवन फेल रहे रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए। वनडे और टी-20 में टीम की ओर से ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा फिलहाल टीम से बाहर हैं। ऐसे में राहुल के साथ शुरुआत के लिए किसे भेजा जाए ये चिंता का विषय था। यही वजह रही कि मैंने स्वयं जिम्मेदारी उठाते हुए राहुल के साथ ओपनिंग की। टीम में आगे भी ओपनर की भूमिका के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात हालात पर निर्भर करती है। रोहित के नहीं होने से ऐसी स्थिति उभर रही है। आईपीएल में ओपनिंग करने का अनुभव व टीम बैलेंस के लिए मुझे शुरुआत में उतरना पड़ा।

LEAVE A REPLY