Anchor Reza Aslan, Male Mustafa meat, fed, video, CNN

बनारस। भगवान काशीनाथ की नगरी बनारस जहां अपनी धार्मिकता, ऐतिहासिकता के साथ जानी जाती है, वहीं यहां के तंत्र-मंत्र के ज्ञानी तांत्रिकों व अघोरियों का लोहा दुनिया मानती है। बनारस के अघोरियों के तंत्र-मंत्र और इनकी साधना जानने आया एक विदेशी रिसर्चर की आपबीती संबंधी वीडियो पूरी दुनिया में बवाल मचा हुए है। यह विदेशी रिसर्चर एक मीडिया चैनल का एंकर है, जो धार्मिक और तंत्र विद्या की रिसर्च के लिए भारत आया हुआ था। इस विदेशी एंकर रेजा असलान ने अघोरी से तंत्र विद्या का एक वीडियो अमरीकी न्यूज चैनल सीएनएन पर रिलीज किया है, जिसमें दावा किया है कि अघोरी ने उसे मानव मस्तिष्क का एक हिस्सा काटकर खाने को दिया। मना करने पर धमकाते हुए उसे नर मुण्ड का मांस खिलाया गया। वीडियो में रेजा अललान का दावा है कि वह भारत में अघोरियों पर सीक्रेट रिसर्च कर रहा था। बनारस में एक अघोरी समूह से तंत्र विद्या के बारे में जानकारी लेने पर अघोरी ने उसके सिर पर मृत लोगों की राख लगाई और नर मुण्ड का एक हिस्सा खिलाया। मानव खोपडी खिलाने से पहले अघोरी ने शराब पिलाई। ना-मुकर करने पर अघोरी ने सर कलम करने की धमकी देने के बारे में भी रेजा ने कहा। खुद की फेसबुक पोस्ट पर असलान ने लिखा कि मानव खोपडी के मांस का स्वाद चारकोल जैसा होता है। हालांकि इस वीडियो के सामने आने पर इसकी निंदा भी हो रही है। खासकर हिन्दु समाज इस गलत बता रहा है। हिन्दु समाज इस बात से भी नाराज है कि सीएनन चैनल ने बनारस जैसे धार्मिक शहर को सिटी ऑफ द डेड कहा था। इस पर काफी बवाल मचा था। अमरीकी कॉन्फ्रेंस में भी यह मुद्दा उठा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

 

LEAVE A REPLY