jaipur. भारतीय रेलवे में व्यापार को सुगम बनाने के लिये शोध, डिजायन एवं मानक संस्थान (आरडीएसओ) सक्रिय रूप से विभिन्न शहरों में वेंडरों के साथ बैठकें आयोजित करके भारतीय उद्योग जगत से संपर्क कर रहा है, इन बैठकों में आरडीएसओ के वरिष्ठ अधिकारी संभावित सेवा प्रदाताओं से मुलाकात कर उन्हें नयी ऑनलाइन वेंडर पंजीकरण प्रणाली की विशेषताओं और उसके आसान प्रयोग के बारे में शिक्षित कर रहे हैं।

लघु उद्योग भारती के सहयोग से पहली ऐसी सेवा प्रदाता बैठक राजकोट में 24 जनवरी 2018 को आयोजित की गयी थी जिसमें बैठक में उपस्थित करीब 200 सेवा प्रदाताओं की शंकाओं और प्रश्नों का समाधान वहीं पर वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रश्नोत्तर सत्र के जरिये किया गया था। इसी प्रकार की सेवा प्रदाता बैठकें अन्य शहरों जैसे फरीदाबाद, लुधियाना, साहिबाबाद, कोयम्बटूर, पुणे और नोएडा में क्रमश:22.02.2018, 07.03.2018, 09.03.2018, 15.03.2018, 04.04.2018 और 05.04.2018 को आयोजित की जा चुकी हैं। उद्योग जगत ने इन कदमों का स्वागत किया है। अप्रैल और मई 2018 में सात अन्य स्थानों पर ये बैठकें आयोजित की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY