पटना। बिहार के पूर्व सांसद व बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को पुलिस ने आखिरकार सीवान जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू कर दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जागी बिहार पुलिस की एसटीएफ शहाबुद्दीन को लेकर शनिवार को पटना पहुंची। जहां उसे बेऊर जेल प्रशासन के हवाले कर दिया। यहां उसे दिल्ली ले जाने के लिए विशेष टीम पहले से ही मौजूद थी। उसकी सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए। बेऊर जेल के जिस वार्ड में शहाबुद्दीन को रखा गया उस वार्ड में जेल सुप्रिटेडेंट के अलावा किसी को जाने की इजाजत नहीं है। इससे पूर्व एसटीएफ ने शुक्रवार की रात्रि शहाबुद्दीन सीवान जेल से को लेकर रवाना हुई। जेल से ल लाने से पूर्व उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एसटीएफ उसे काले रंग की सूमो गाड़ी में सात गाडिय़ों के काफिले के बीच लाया गया। जिसमें कई थानों की पुलिस के अलावा एसएसपी कार्तिकेय और एसडीओ भूपेंद्र नारायण यादव शामिल थे. शहाबुद्दीन को अब शाम तक दिल्ली तिहाड़ लाया जाएगा। तिहाड़ में उसे किसी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और चंदा बाबू की याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल शिफ्ट करने व उसके सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बिहार में ही करने के निर्देश बिहार सरकार को दिए थे।

LEAVE A REPLY