जयपुर। जयपुर नगर निगम ने लाखों-करोड़ों रुपए के बकायेदार यूडी टैक्स वालों पर सख्त तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए आगरा रोड स्थित कैम्बे गोल्फ रिसोर्ट को सील कर दिया है। हवामहल जोन पूर्व नगर निगम के रेवेन्यू कमिश्नर आर.के.मेहता के नेतृत्व में सील कार्रवाई की गई। रिसोर्ट को सील करने से पहले नगर निगम दस्ते के साथ ढोल नगाडे वालों ने जमकर ढोल बजाए। यह देख रिसोर्ट में मौजूद पर्यटक भी कमरों से बाहर आ गए। रिसोर्ट प्रबंधन और नगर निगम अफसरों के बीच गरमागरम बहस भी हुई, लेकिन पुलिस दस्ते को देखकर वे नरम पड़ गए। जल्दबाजी में प्रबंधन ने रिसोर्ट में ठहरे हुए पर्यटकों को बाहर निकाला। कर्मचारियों को भी बाहर करके निगम ने मुख्य दरवाजे को ही सील कर दिया। कैम्बे गोल्फ रिसोर्ट पर एक करोड़ रुपए से अधिक का यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। गौरतलब है कि एक सौ से अधिक बकायादार है, जिनपर एक करोड़ रुपए से अधिक यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। इनमें होटल, अस्पताल, शिक्षक और निजी संस्थान शामिल है। इन सभी को नोटिस दिए जाने पर भी वे यूडी टैक्स नहीं भर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही मेयर अशोक लाहोटी ने विकास कार्य के लिए यूडी टैक्स को जरुरी बताते हुए निगम बजट में यूडी टैक्स वसूलने के लिए सख्त प्रावधान किए थे। इनमें टैक्स नहीं देने वालों के सीवरेज कनेक्शन बंद करने के प्रावधान किए हैं। खुद अशोक लाहोटी ने भी अपने घर का यूडी टैक्स देकर इसकी शुरुआत की है। अब दूसरे रसूखदार बकायादारों के खिलाफ सख्त एक्शन होने की संभावना है। सरकार ने भी इस समर्थन दे रखा है।

LEAVE A REPLY