लखनऊ। भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं के बारे में किए गए एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली 56 फीसदी महिलाएं काम करना चाहती हैं, 67 फीसदी महिलाएं आगे पढ़ना चाहती हैं, कम से कम पांच फीसदी महिलाएं नियमित रूप से पार्लर जाती हैं और 10 फीसदी महिलाएं टीवी पर रोज खबरें देखती हैं। ग्रामीण मीडिया प्लेटफॉर्म ‘गांव कनेक्शन’ द्वारा राज्य के 75 में से 25 जिलों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली 5,000 महिलाओं पर सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण में जहां ग्रामीण महिलाओं की बढ़ती महत्वकांक्षा और अपने जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा सामने आई है, वहीं उनके सामने गंभीर चुनौतियां भी मौजूद हैं। करीब 67 फीसदी महिलाओं ने कहा कि उन्हें घर से बाहर कदम रखने से पहले अपने पति से इजाजत लेनी पड़ती है। वहीं, अन्य 15 फीसदी ने कहा कि उन्हें किसी अन्य को साथ लेकर ही घर से बाहर जाने की इजाजत है।

सर्वेक्षण में साथ ही दहेज को लेकर भी 81 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे जानती हैं कि उनके माता-पिता को उनके विवाह के समय दहेज देना ही पड़ेगा। गांव कनेक्शन इनसाइट टीम की सदस्य अंकिता तिवारी ने बताया कि राज्य के 820 प्रखण्डों में से 350 में 15 से 45 साल की महिलाओं के बीच सर्वेक्षण कर यह आंकड़े जुटाए गए हैं। घर से बाहर निकलने से जुड़े तमाम प्रतिबंधों के बावजूद करीब 50 फीसदी महिलाएं साइकिल चलाना जानती हैं। अन्य छह फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे या तो साईकिल चलाना सीख रही हैं या सीखना चाहती हैं। 47 फीसदी महिलाओं ने कहा कि जीवन में कम से कम एक बार वे पार्लर गई हैं और पांच फीसदी ने नियमित रूप से पार्लर जाने की बात कही। ग्रामीण भारत में कुकुरमुत्तों की तरह उगते ब्यूटी पार्लरों और ग्रामीण महिलाओं का उनमें जाना उनकी आकर्षक दिखने की इच्छा ही नहीं दशार्ता, बल्कि एक संकीर्ण समाज में बढ़ती आजादी का भी द्योतक है।तिवारी ने कहा, “हमारे अध्ययन का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश की महिलाओं की महत्वकांक्षा, आजादी और करियर, सफाई को लेकर जागरुकता के स्तर और टीवी देखने की आदतों के बारे में जानकारी जुटाना था।” ग्रामीण उत्तर प्रदेश की करीब 73 फीसदी महिलाएं टीवी देखती हैं। इनमें से 39 फीसदी शाम या रात के समय टीवी देखती हैं और 40 फीसदी से ज्यादा महिलाएं धारावाहिक देखती हैं। लेकिन सर्वेक्षण में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि 10 में से एक महिला टीवी पर समाचार देखती है। तकरीबन 80 फीसदी महिलाएं अपने घर की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं। आर्थिक स्थिति, सामाजिक स्थिति, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन – इनमें से किसमें अधिक संतुष्ट हैं, यह पूछे जाने पर 42 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे अपने पारिवारिक जीवन से संतुष्ट हैं। सर्वेक्षण के अनुसार, दहेज प्रथा बदस्तूर जारी है। 80 फीसदी शादीशुदा महिलाओं ने स्वीकार किया कि उनके माता-पिता ने उनके विवाह के समय दहेज दिया था और 81 फीसदी अविवाहित युवतियों ने कहा कि वे जानती हैं कि उनके माता-पिता को उनकी शादी में दहेज देना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY