Rajasthan Cricket Association's

जयपुर। बीसीसीआई की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की सम्बद्धता निलंबित करने के खिलाफ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय क्रम-4, जयपुर महानगर में जनवरी, 2014 को दायर मुकदमें को एसोसिएशन ने शुक्रवार को वापस ले लिया है। आरसीए की ओर से कोर्ट में आरएस नांदू ने प्रार्थना पत्र पेश कर दावा वापस लेने की अनुमति मांगी। जिस पर बीसीसीआई की ओर से कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि आरसीए के निलंबन के संबंध में हाईकोर्ट द्बारा विवाद का निपटारा किया जाएगा। इस संबंध में हाईकोर्ट ने 5 अक्टूबर को दिशा-निर्देश भी जारी किये है।

प्रकरण के अनुसार बीसीसीआई ने ललित मोदी के दिसम्बर, 2013 में आरसीए का अध्यक्ष बनने के कारण आरसीए की संबंद्धता को निलंबित कर दिया था। इसके खिलाफ आरसीए की ओर से दावा पेश कर निलंबन को चुनौती दी गई थी। मोदी ने गत दिनों आरसीए और नागौर जिला क्रिकेट संघ से इस्तीफा दे दिया था। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बीसीसीआई ने कहा था कि जब तक आरसीए उनके खिलाफ दायर सभी मुकदमों को वापस नहीं ले लेती, तब तक सम्बद्धता निलंबन पर विचार नहीं हो सकता।

LEAVE A REPLY