Ram Rahim

नई दिल्ली। लगता है अब राम रहीम के डेरे पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है और एक-एक करके उसके सारे राज बाहर आ रहे हैं उसने अपने साम्राज्य में क्या-क्या आडम्बर कर रखा था भोले-भाले लोगों को कैसे बेवकूफ बनाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली और अपनी जिन्दगी बड़ी अय्याशी के साथ गुजार रहा था मगर अब एसआईटी ने उस पर शिकंजा और कड़ा कर दिया जिससे उसके सारे रास्ते बंद हो गए हैं। हरियाणा सरकार डेरा की संपत्तियों की जांच कर रही है. इस दौरान जानकारी मिली है कि सिर्फ सिरसा में डेरे की 1435 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बता दें कि रेप के दो मामलों में गुरमीत को 10-10 साल की सजा मिली है. हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम और उसकी करीबी हनीप्रीत के खातों की जांच कर रही है.

जांच में सामने आया है कि डेरे के 504 बैंक खातों में 75 करोड़ रुपये मिले. सूत्रों के अनुसार, उनकी अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है. 25 अगस्त को हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट की ओर से डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति अटैच करने संबंधी आदेश के बाद सिरसा जिला में प्रशासन की ओर से डेरा के बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही हनीप्रीत लापता है. तलाश के लिए हरियाणा पुलिस के साथ देश के कई प्रदेशों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सरकार ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. खुफिया एजेंसियों को मिली सूचना के आधार पर यह माना जा रहा है कि हनीप्रीत इस समय नेपाल में कहीं हो सकती है. इसी के मद्देनजर भारत से लगने वाली नेपाल सीमा पर गहन छानबीन की जा रही है. सीमा पर हनीप्रीत की फोटो भी चस्पा कर दी गई है. भारत और नेपाल से आने-जाने वाले सभी लोगों की गहन जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY