जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद 12 जुलाई को हुंकार रैली में करणी सेना के सांवराद पहुंचने के आह्वान पर प्रशासन के गंभीर हो गया है। यही वजह है कि प्रशासन ने नागौर जिले में सोमवार की शाम से इंटरनेट सेवाओं को एक बार फिर 12 जुलाई की रात तक बंद ही रखने का निर्णय लिया है।

बता दें करणी सेना संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने हाल ही डीडवाना में कहा था कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजपूत समाज अब 12 जुलाई को सांवराद में एकजुट होगा। इसकी को लेकर राजपूत समाज को अधिक से अधिक संख्या में सांवराद पहुंचने का आह्वान किया जा रहा है। वहीं लाडनूं व्यापार मंडल व सब्जी विक्रेताओं ने 12 जुलाई को लाडनूं बंद की घोषणा की है। ऐसे में एहतियातन प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं को बंद रखना ही मुनासिब समझा। प्रशासन ने पहले भी इंटरनेट बंद किया था। जिससे सीकर, चूरू और नागौर में नेट सेवाएं ठप ही थी।

इधर पुलिस ने मेगा हाइवे से सांवराद जाने वाले रास्ते पर अस्थाई चौकी बनाकर हर गतिविधि पर नजर रखना शुरू कर दिया है। गांव जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार के स्तर पर कई बार बातचीत के बावजूद इस मामले में कोई हल नहीं निकला है।

LEAVE A REPLY