टोंक/ जयपुर। टोंक जिले के लावा गांव के पास निर्माणाधीन सड़क के गड्ढ़े में मोटरसाइकिल सवार मां और बेटे के गिर जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे लोकेश और उसकी मां पार्वती अपने गांव वापस लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक सोहेला-डिग्गी मार्ग पर लावा गांव के पास सड़क पर बने एक गड्ढ़े में वे मोटरसाइकिल सहित गिर गए। रात का समय होने से इनको किसी तरह की मदद नहीं मिली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों की नजर पडऩे पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिए। सवाल ये है कि सड़क पर गड्ढ़ों की वजह से हो रही मौतों पर आखिर सरकार या उसके महकमें मौन क्यों रहते हैं। इनकी वजह से जिनकी मौत हुई और जिनके घर का सदस्य उनके परिवार से हमेशा-हमेशा के लिए छिन गया, उसमे आखिर कसूरवार कौन है?

LEAVE A REPLY