जयपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ पर लगे बीसीसीआई के निलंबन को हटाने के मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई। बैठक के दौरान अध्यक्ष सीपी जोशी, सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू, उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, कोषाध्यक्ष पिंकेश कुमार जैन, संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर व कार्यकारिणी सदस्य कृष्णकांत नीमावत उपस्थित थे।

इस दौरान कार्यकारिणी ने बड़ा निर्णय लेते हुए आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी की अध्यक्षता वाले नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया। वहीं सचिव राजेंद्र सिंह नांदू को भी आरसीए सचिव पद से हटा दिया गया। नांदू की अनुपस्थिति में अब सचिव पद का काम संयुक्त सचिव संभालेंगे। बैठक के दौरान यह निर्णय 6 सदस्यीय कार्यकारिणी ने 4:2 के बहुमत के आधार पर लिया गया। हालांकि राजेंद्र सिंह व पिंकेश ने इस फैसले पर अपना विरोध भी जताया। लेकिन बहुमत के आधार पर निर्णय ले लिया गया। इधर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बैठक में लिए गए निर्णय का अब बीसीसीआई की 26 जून को होने वाली बैठक में सकारात्मक असर नजर आने की संभावना है।

गौरतलब है कि आरसीए से बीसीसीआई के निलंबन हटाने को लिखे गए पत्र के जवाब में 20 जून को बीसीसीआई ने कहा था कि ललित मोदी को हटाने के बाद ही इसे स्वीकार किया जा सकता है। बीसीसीआई के इस जवाब के बाद ही आरसीए कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया। हालांकि आरसीए की बैठक के दौरान नागौर क्रिकेट संघ व सचिव नांदू को भले ही निलंबित कर दिया गया हो, फिर भी परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। फैसले से नाराज नांदू ने कोर्ट की शरण में जाने का मानस बना लिया है।

LEAVE A REPLY